दीना पाठक (Dina Pathak) ने तमाम सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ा था. गुजराती थियेटर की जानी मानी कलाकार एक एक्टिविस्ट भी रहीं और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वोमेन की नेशनल प्रेसिडेंट भी रहीं. दीना की दो बेटियां रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) हैं. ये दोनों भी कमाल की एक्ट्रेस हैं. नसीरूद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे कलाकार दीना पाठक के दामाद हैं.
Source link