Saffron For Men’s Health: केसर शुष्क और गरम प्रकृति का होता है. यह वात, कफ और पित्त नाशक माना जाता है. यह दुनिया का सबसे महंगा मसाला (Expensive Masala) है. दुनिया में कश्मीरी केसर को सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा ईरान और बलख-बुखारा देश से भी अच्छी क्वालिटी का केसर प्राप्त होता है. केसर का इस्तेमाल न सिर्फ खाने को टेस्टी बनाने के लिए किया जाता है बल्कि यह कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है.
Source link