Itching Problem: हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ आम परेशानियां देखने को मिलती है और खुजली (Itching) भी इन्हीं में से एक है. कई बार स्किन पर खुजली को लोग सामान्य एलर्जिक इंफैक्शन (Infection) मानकर नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि शरीर पर अचानक खुजली शुरू होना, त्वचा लाल पड़ जाना और फुंसी निकलना डायबिटीज जैसी कुछ गंभीर बीमारियों (Diseases) का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में खुजली पर गौर करके आप शुरू में कुछ बीमारियों को रोकने में कामयाब हो सकते हैं.
Source link