India VS. Shri Lanka T20 Match in Dharamshala: टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें BCCI के कड़े प्रोटोकोल के तहत यहां पहुंची हैं. पूर्व में जिस तरह से धर्मशाला में पहुंचने पर टीमों का कन्याओं की ओर से परंपरागत तरीके से तिलक और गले में फूलों के हार पहनाकर स्वागत सत्कार किया जाता था, वो अबकी बार सब नदारद रहा, जिसका सबको मलाल भी रहा. असल में, खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा गया है, जिसकी वजह से उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने से रोका गया है.
Source link