Side results of detergent powder on pores and skin: कुछ लोग अपने कपड़ों को हर रोज धोते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज कपड़े धोने में इस्तेमाल किया जाने वाला डिटर्जेंट आपके हाथों की त्वचा को नुकसान पंहुचा सकता है? बाजारों में आजकल कई प्रकार के डिटर्जेंट पावडर (Detergent Powder) और सोप मिलते हैं. जो कपड़ों के ज़िद्दी से जिद्दी दाग छुटाने का दावा करते हैं. लेकिन इन डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान के बारे में कोई नहीं बताता.
Source link