Get Rid Of Dark Neck : जब बात ग्लोइंग स्किन (Skin) की आती है तो हम तमाम तरह के फेशियल, स्क्रबिंग, मसाज आदि की मदद लेते हैं. लेकिन इन सब के बीच हम गर्दन की स्किन को नजरअंदाज कर देते हैं. स्किन केयर के दौरान हम काले होते गर्दन का उतना ख्याल नहीं करते जितना हमें करना चाहिए. ऐसे में आपका चेहरे तो ग्लो करता दिखता है लेकिन काली गर्दन (Dark Neck) आपके सारे फैशन को खराब कर देती है. यहां कुछ नेचुरल तरीके बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से गर्दन के कालेपन को आसान से दूर किया जा सकता है.
Source link