Corona affected person handled by methylene blue: अब तक इसे ठीक करने का कोई फूलप्रूफ तरीका ईजाद नहीं हुआ है, लेकिन देश के एक डॉक्टर ने इसे पूरी तरह से ठीक करने का दावा किया है. न सिर्फ ठीक करने का दावा किया है बल्कि खुद के खोजे गए तरीके से हजारों लोगों को कोरोना से ठीक भी किया है. इतना ही नहीं डॉक्टर द्वारा खोजे गए इस तरीके को इंटरनेशनल जर्नल में भी जगह मिली है. दरअसल, महाराष्ट्र में महाड़ के डॉ. हिम्मतराव भवासकर (Dr Himmatrao Bawaskar) ने पहले से मौजूद सिंथेटिक मेथिलीन ब्लू (methylene blue) को सूंघाकर कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित हजारों मरीज को ठीक किया है.
Source link