Bappi Lahiri Last Rites: बप्पी लहरी के निधन (Bappi Lahiri dying) के बाद उनके घर से तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो कलेजा चीर देने वाली हैं. बप्पी लहरी के शव को देख पहले बेटी रीमा को संभलाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब अंतिम विदाई (Bappi Lahiri Funeral) की एक तस्वीर ऐसी सामने आई है, जिसमें बप्पी दा का बेटा बप्पा (Bappa Lahiri) और बेटी रीमा (Rema Lahiri) दोनों की फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं.
Source link