बी सुभाष (B Subhash) ने निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ‘बप्पी जी (Bappi Lahiri) ने अपने संगीत से क्रांति ला दी थी. उन्होंने ना सिर्फ इंडियन म्यूजिक को बेस्ट डिस्को बीट्स दिए बल्कि अपनी अनूठी गायकी से भी धूम मचा दी थी. बहुत कम लोगों को डिस्को शैली के बारे में पता था लेकिन बप्पी जी ने भारतीय दर्शकों का इससे परिचय करवाया. कई संगीतकारों ने उनकी शैली में गाना कंपोज करने की कोशिश की लेकिन जिस तरह से बप्पी जी ने डिस्को सॉन्ग बनाए उनकी बराबरी कोई कोई नहीं कर सकता
Source link