Slap Day 2022: सोमवार यानी 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine day) के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti valentine week) की शुरूआत होने जा रही है. इस सप्ताह का पहला दिन 15 फरवरी को स्लैप डे (Slap day) के रूप में मनाया जाएगा. जहां वैलेंटाइन डे प्यार का दिन होता है, वहीं स्लैप डे फ्रस्ट्रेशन और गुस्सा निकालने का समय होता है. हालांकि कुछ लोग स्लैप डे की तुलना बुरे दिनों में करते हैं. मगर आप कुछ कोशिशें करके वैलेंटाइन वीक की तरह इसे भी स्पेशल और यादगार बना सकते हैं.
Source link