Mahaan Review: इस फिल्म की कहानी कोविड के लॉकडाउन में लिखी गयी और इसीलिए किसी ने इस कहानी की घटनाओं की विश्वसनीयता की जांच नहीं की, सीधे फिल्म बनाने के काम शुरू कर दिया. जगमे थंडीराम के बाद निर्देशक कार्तिक की ये एक और लचर फिल्म है. इसे बहुत देखा जायेगा क्योंकि तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओँ में एक साथ रिलीज़ की गयी है हालाँकि गलतियां बहुत सारी हैं. मसाला एंटरटेनर के तौर पर देख सकते हैं.
Source link