(*5*)
Travel Hacks: ट्रैवल (Travel) पर जाने से पहले जितना उत्साह (Excitement) घूमने का होता है. उतना ही डर भी मन में रहता है कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाये या कहीं कुछ रह न जाये. यही सोच कर दिल घबराता रहता है. दरअसल. कई बार ऐसा भी होता है कि अच्छी तरह प्लानिंग (Planning) करने के बावजूद कोई न कोई चीज छूट ही जाती है. जिसके चलते कई बार मूड भी ऑफ हो जाता है और घूमने जाने का मज़ा भी किरकिरा हो जाता है.
Source link