‘आशिकी’ (Aashiqui) में राहुल रॉय (Rahul Roy) के साथ अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) भी न्यूकमर थीं, लेकिन दोनों की मासूम और प्यार भरी जोड़ी को महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने इस तरह पर्दे पर उकेरा कि दोनों ही अपनी पहली फिल्म से हिट हो गए. इस फिल्म के हर गाने को इस खूबसूरती से फिल्माया गया कि लिरिक्स ताजे हवा के झोंके की तरह प्रेमियों के दिलों को छू गए. ये फिल्म एक दो नहीं, बल्कि 6 महीने से हाउसफुल चली थी.
Source link