Best Way To Style Pants According Body Shape : कुछ महिलाएं वेस्टर्न ड्रेस कैरी करते समय पैंट्स (Pants) के अलग-अलग डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि आखिर कौन सा डिजाइन उनके लुक (Look) और बॉडी शेप (Body Shape) के लिए बेहतर है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो यहां हम आपको बताते हैं कि आपको अपनी बॉडी शेप के अनुसार किस तरह के पैंट्स की शॉपिंग करनी चाहिए जिसे आप बेफिक्र होकर किसी भी ओकेजन में कैरी कर सकती हैं वो भी कंफर्टेबल स्टाइल के साथ.
Source link