Relationship Tips: आजकल उम्र में बड़ी लड़की से शादी करना एक ट्रेंड बन चुका है. इसके कई उदाहरण बॉलीवुड में भी देखने को मिलते हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से लेकर कैटरानी कैफ और विक्की कौशल की शादी तक में कपल्स (Couples) के बीच ऐज फैक्टर काफी चर्चा में रहा है. कुछ लोग इस नए ट्रेंड की आलोचना करते नजर आते हैं, तो वहीं कुछ इसे सही बताते हैं. लेकिन ऐज में बड़ी लड़की से शादी (Marriage) करने के कुछ खास फायदे भी हैं. दरअसल उम्र में बड़ा होने के कारण पत्नियों का मैच्योरिटी लेवल भी ज्यादा रहता है, जो बाद में हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट (Secret) बन जाता है.
Source link