Bacteria In Your Car: आपकी चहेती कार जिस पर आपने लाखों रुपये खर्च किए होंगे शायद उसका केबिन (Cabin) आपके टॉयलेट (Toilet) से भी गंदा हो सकता है. आप सोचेंगे कि ये कैसे हो सकता है लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. ऐस्टन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बायोसाइंस ने एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया है. उनकी रिसर्च के मुताबिक एक सामान्य या औसत कार का केबिन घरों में बने टॉयलेट से भी ज्यादा गंदा होता है.
Source link