Skin Care Tips: सर्दियों (Winter) में रूखी त्वचा हर किसी के लिए परेशानी का कारण होती है. वहीं इस मौसम में बॉडी स्किन के साथ होंठों (Lips) पर भी डेड स्किन जमा होने लगती है. जिसकी वजह से तकलीफ तो होती ही है साथ ही चेहरे की सुंदरता भी फीकी लगने लगती है. अगर आप होंठों की डेड स्किन (Dead Skin) हटाकर इनको सॉफ्ट एंड पिंक बनाने के कई तरीके आजमा चुके हैं और आपको इससे कोई राहत नहीं मिल रही है. तो आप यहां बताये जा रहे इन तरीकों को भी आजमा कर देख सकते हैं.
Source link