Foot Care Tips For Men: सर्दियों में एड़ियों (Heels) के फटने की समस्या आम (Common) है. केवल महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी यह दिक्कत बराबर तरह से दिखती है. ऐसा इसलिये होता है क्योंकि पुरुष अपने पैरों और एड़ियों की देखभाल (Care) के प्रति लापरवाह बने रहते हैं. पर जब फटी हुई एड़ियों की दरारें बढ़ जाती हैं और उनमें सूजन और दर्द की समस्या होती है तब वे इस दिक्कत से खासे परेशान होते हैं.
Source link