nimesulide and paracetamol pill unwanted side effects: जब भी हमें बुखार (Fiver) या शरीर में दर्द (Pain) महसूस होता है तो हम आनन-फानन में बिना सोचे-समझे Sumo, Nimprex-P, Nimsaid-P, Dolamide, Nimeson P, Nimica Plus जैसी दवा खा लेते हैं. लेकिन इन दवाइयों के गंभीर परिणाम हैं. खासकर जिन लोगों को लिवर (Liver) या किडनी (Kidney) की समस्या है, उनके लिए यह दवा बहुत ही नुकसानदेह है. इसके अलावा इस दवा का ओवरडोज शरीर पर बहुत बुरा असर करता है.
Source link