किम शर्मा (Kim Sharma) और लिएंडर पेस (Leander Paes) के सोशल मीडिया पोस्ट से जाहिर होता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं. 21 जनवरी को किम शर्मा ने अपना 42वां जन्मदिन (Kim Sharma Birthday) मनाया और इस खास मौके पर भी लिएंडर उनके साथ ही रहे. 21 जनवरी शुक्रवार को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए किम शर्मा अपने पार्टनर लिएंडर पेस के साथ बहामास के लिए रवाना हुईं. जहां से उन्होंने अब अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
Source link