अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) से पूछा था कि फ्यूचर प्लान क्या है. इस पर नम्रता ने कहा था कि ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करना चाहिए. मैं बस आहलादित हूं.. सबसे पहले तो मैं खुद को और ग्रूम करूंगी ताकि मेक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स कंटेस्ट में बेहतर परफॉर्म कर सकूं. उसके बाद अपने देश की बेहतरी के लिए काम करूंगी’. मिस यूनिवर्स (Miss Universe) कंटेस्ट में नम्रता को छठा स्थान मिला था.
Source link