रेमो डिसूजा (Remo D’souza) की पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D’souza) भाई जेसन वातकिन्स (Jason Watkins) के निधन के बाद बुरी तरह से टूट गई हैं. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस मामले पर बहन लिजेल ने बताया कि आखिर क्यों उनके भाई ने ये कदम उठाया होगा.
Source link