Dhanush and Aishwaryaa separation: धनुष (Dhanush) के पिता व तमिल फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा (Kasthuri Raja) ने अलग हुए जोड़े के अलगाव को ‘एक पारिवारिक झगड़ा’ करार दिया और अफवाहों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं (Aishwaryaa Rajinikanth separation). कस्तूरी राजा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की वजह सिर्फ असहमति है. यह एक पारिवारिक झगड़ा है, जो आमतौर पर एक विवाहित जोड़े के बीच होता है.’
Source link