Pulao Recipes: पुलाव (Pulao) का नाम सुनते ही चावल और मसालों की भीनी-भीनी सी खुशबू की याद आने लगती है. सभी घरों में पुलाव बनाया जाता है. पुलाव एक ऐसी फूड डिश है जिसका कई तरीकों से उपयोग किया जाता है. यह वेज के साथ ही नॉनवेज रेसिपी में भी इस्तेमाल होती है. आज हम आपको पुलाव की 6 वैराइटीज़ बताने जा रहे हैं. पुलाव की इन रेसिपीज को आप लंच या डिनर किसी भी वक्त ट्राई कर सकते हैं. ये स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही बनाने में भी आसान रेसिपी होती है. इससे आपके खाने का जायका काफी बढ़ जाता है.
Source link