Fake currency racket busted: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित मोतिहारी के रहने वाले रसूल नाम के शख्स को अरेस्ट किया है. इसके पास से पुलिस ने 2.98 लाख रपए की जाली करंसी भी बरामद की है. यह सभी 500-500 के नोटों के रूप में बरामद की है. जाली करंसी चलाने का मास्टरमाइंड दिल्ली पुलिस से पहले बिहार जीआरपी और कोलकाता पुलिस के हत्थे भी चढ़ा हुआ है.
Source link