सन 1985 में आई फिल्म ‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ (Adventures Of Tarzan) में काम कर रातों-रात छा जाने वाले हेमंत बिर्जे (Hemant Birje ) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘गर्व’ में भी काम कर चुके हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ हेमंत मलयालम और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया हैं. कभी किमी काटकर (Kimi Katkar) के साथ बोल्ड सीन देकर चर्चा में आने वाले एक्टर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.
Source link