Happy Birthday Kalki Koechlin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का आज जन्मदिन (Kalki Koechlin Birthday) है. आज कल्कि अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट (Happy Birthday Kalki Koechlin) कर रही हैं. उन्होंने साल 2009 में फिल्म ‘देव डी’ (Dev D) से करियर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कल्कि को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से प्यार हो गया था. साल 2020 में एक्ट्रेस एक बच्ची की मां बनीं. वो एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं.
Source link