‘दुश्मन’ (Dushman) फिल्म को अपने मधुर संगीत से लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (Laxmikant-Pyarelal) की प्रसिद्ध जोड़ी ने सजाया था. प्यारेलाल ने बताया था कि किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने फिल्म का प्रसिद्ध गाना ‘वादा तेरा वादा’ को गाने से ही मना कर दिया था. इस गाने को गाने के लिए फिल्म के लीड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने काफी समझाया लेकिन जब नहीं माने तो लक्ष्मीकांत जी ने आखिरी दांव चला.
Source link