Carrot Ginger Soup Benefits : कोराना महामारी के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन (Omicron) से बचाव के लिए इन दिनों इम्यूनिटी (immunity booster) बढ़ाने के लिए हर कोई प्रयासरत है. इम्यूनिटी बढाने के लिए लोग अपनी लाइफ स्टाइल में बेहतर खान-पान और व्यायाम आदि को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में यहां हम आपके लिए एक ऐसे सूप की जानकारी लेकर आए हैं जो विंटर में न केवल आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग कर सकता है, यह स्वाद में भी काफी मजेदार है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गाजर-अदरक सूप की. गाजर-अदरक सूप (Carrot Ginger Soup) विंटर में आपके शरीर को गर्म रखने का भी काम करता है. यह इतना टेस्टी होता है कि जो बच्चे सूप पीना पसंद नहीं करते, वे भी मांग-मांग कर पियेंगे. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे (Benefits) के बारे में.
Source link