हैरी पॉटर : रिटर्न टू हॉगवर्ट्स (Harry Potter: Return to Hogwarts) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. ये डॉक्यूमेंट्री फोर्मेट में रिलीज हुई है. बहुत ही बेहतरीन है. इसे हैरी पॉटर के सभी फैंस को देखना चाहिए. ये डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रमुख कलाकारों से बातचीत कर के और फिल्म के कुछ सुन्दर दृश्यों और शूटिंग के दिनों के कैमरा के पीछे होने वाली मस्ती और भावनात्मक पलों को मिला कर बनाई गयी है.
Source link