म्यूजिक के जादूगर आरडी बर्मन (RD Burman) ने भारतीय संगीत पर अमिट छाप छोड़ी है. भारतीय म्यूजिक को ग्लोबल टच देने का श्रेय उन्हें ही जाता है. पंचम दा के नाम से मशहूर आरडी बर्मन ने 1960 से 1980 के दशक तक एक्टिव थे और सैकड़ों हिट गाने दिए. आरडी बर्मन की चमक ऐसी थी कि उनके आगे कोई और था ही नहीं. संगीत की दुनिया में दशकों तक उन्होंने राज किया और आज भी वो कई संगीत साधकों के लिए प्रेरणा है.
Source link