Udaipur businessman murdered in America: उदयपुर निवासी होटल व्यवसायी बंशीलाल साहू की अमेरिका में क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. बंसीलाल अमेरिका अपनी बेटी से मिलने के लिये गये हुये थे. वहां लूट की नीयत से घर में घुसे लुटेने ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. अमेरिका में बंसीलाल के दामाद का होटल का व्यवसाय है.
Source link