Symptoms of Headache: आज कल की लाइफ में सिर दर्द (Headache) एक बहुत ही आम समस्या है. जिसको ज्यादातर लोग गंभीरता से (Seriously) नहीं लेते हैं. क्योंकि उनको इसकी वजह काम का ज्यादा बोझ, मेंटल स्ट्रेस और थकान जैसी चीजें ही मालूम होती हैं. लेकिन बता दें कि अगर आपके सिर में दर्द अक्सर ही हो जाता है और नॉर्मल पेन किलर खाने के बावजूद बंद नहीं होता है तो आपको इसको नजरअंदाज न करके हॉस्पिटल (Hospital) जरूर जाना चाहिए.
Source link