(*4*)
Son Killed Father Shocking Crime : राजस्थान के भरतपुर जिले में एक कलयुगी बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए शराब के नशे में अपने ही पिता की हत्या कर दी. इस काम में उसने दो दोस्तों की मदद ली. बेटे ने पूरी साजिश पिता के एक्सीडेंटल बीमा के क्लेम को उठाने के लिये की. आरोपी बेटे ने ही करीब चार महीने पहले अपने पिता का चार अलग-अलग बैंकों में 40 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा करवाया था. फिर क्लेम उठाने के लिए बेटा पिता को फरीदाबाद से गांव लेकर आया और हत्याकांड को अंजाम दे डाला. मर्डर के बाद शराब के नशे में वह सड़क पर घंटों बेफिक्र घूमता रहा. फिर रात में पुलिस ने उसे जेल में बंद कर दिया. मामले की सच्चाई सामने पर पुलिस के होश उड़ गए.
Source link