UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi)के थाना सांडी क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर शबील कुरैशी की मुर्गे के मीट की दुकान है. दुकान बंद करते समय तीन बाइक सवार नशे की हालत में आए और शबील से मुर्गे के मीट की मांग करने लगे. शबील ने कहा कि दुकान बंद हो गई है और अब मीट नहीं मिल पाएगी, जिसके बाद नशे में धुत बाइक सवार बदमाशों ने शबील को पहले पीटा और फिर तमंचे से शबील के ऊपर फायर झोंक दिया.
Source link