देव साहब (Dev Anand) में ऐसा आकर्षण था कि कहते हैं कि काला कोट पहनकर जब वह निकलते थे तो लड़कियां जान देने के लिए तैयार हो जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देव साहब का काला कोट पहन कर निकलना बैन कर दिया गया था. सन 1970 में एक फिल्म आई थी ‘महल’ इसमे आशा पारेख (Asha Parekh) और देव आनंद ने एक साथ काम किया था. आशा ने बताया था कि देव साहब की फैन फॉलोइंग मैंने अपने आंखों से शूटिंग के दौरान देखा था.
Source link