Tips To Get Rid Of Peeling Skin Near Nails: सर्दियों (Winter) में उंगलियों के नाखूनों (Finger nails) के पास से खाल निकलने की दिक्कत बहुत से लोगों को होती है. ये देखने में तो काफी साधारण (Normal) सी नजर आती है लेकिन कई बार ये कुछ लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि नाखूनों के साइड से निकल रही स्किन के रेशे, जिसको कुछ लोग ‘सोनू’ कहते हैं. कई बार बहुत ज्यादा दर्द और जलन का अहसास करवाते हैं.
Source link