Pineapple For Skin Care : ठंड (Winter) के मौसम में स्किन से नमी आसानी से निकल जाती है जिससे एड़ियां फटने (Cracked Heels) लगती हैं. क्रेक हील्स की समस्या से पैर में दरारें पड़ जाती हैं और कभी कभी तो इनमें से खून भी आने लगता है. इसका एक मात्र उपाय है कि पैरों की त्वचा को बाहर और अंदर से कोमल बनाए रखा जाए. इसके अलावा, अगर डाइट में पाइनएप्पल (Pineapple) यानी अनानास को शामिल करें और स्क्रबर के रूप में इसका प्रयोग करें तो इससे एड़ियों की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है. स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह इसका इस्तेमाल करने से एडि़यां सुंदर और कोमल बनी रहती हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि एडि़यों के साथ साथ अनानास स्किन के लिए कितना उपयोगी हो सकता है.
Source link