Best Way To Use Carom Seeds : विंटर ((*5*)) के मौसम में अजवाइन (Carom Seeds) का इस्तेमाल और भी फायदेमंद माना जाता है. यह भारतीय कुकिंग में एक जरूरी मसाला है जिसे घर घर के चौके में इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल काढा के रूप में या पराठा बनाने के लिए करते हैं. जबकि कई लोग इसे आलू और अरूई की सब्जी बनाने में भी प्रयोग (Use) में लाते हैं. आमतौर पर बच्चे अजवाइन (Ajwain) खाने से भागते हैं और अजवाइन के तीखे स्वाद को चखते ही नाकमुंह सिकोड़ते हैं. तो आइए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने डाइट में किस प्रकार अजवाइन को अधिक से अधिक तरीके से प्रयोग में ला सकते हैं.
Source link