अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज, मजबूत डायलॉग डिलेवरी के सभी लोग कायल हैं. सदी के इस महानायक की खूबी जो सन 1981 में थी वही आज भी बरकरार है. इस उम्र तक आते-आते कई लीजेंड एक्टर की आवाज में कशिश खत्म होने लगती है और जुबान साथ नहीं देती लेकिन बिग बी की आवाज का करिश्मा आज भी कायम है. अपने डायलॉग की वजह से अमिताभ ने कई फिल्मों को शानदार सफलता दिलवाई है उसमें ‘कालिया’ (Kaalia) भी शामिल है.
Source link