How To Make Lip Balm At Home: कई बार होंठ (Crack Lips) इतने ज्यादा फटने लगते हैं कि यहां की स्किन से पपड़ियां निकलने लगती हैं और कई बार तो इनसे खून तक निकलने लगता है. होठों के फटने से कई बार तेज दर्द की समस्या भी हो जाती है. ऐसे में आप लिप बाम (Lip Balm) की मदद से अपने होंठों की त्वचा को सॉफ्ट (Soft Skin) रख सकते हैं और इन्हें फटने से बचा सकते हैं. आप चाहें तो घर पर भी अपने फेवरेट (Different Flavor) फ्लेवर जैसे चॉकलेट फ्लेवर, रोज फ्लेवर, ग्रीनटी फ्लेवर वाले लिप बाम को बनाकर प्रयोग में ला सकते हैं.
Source link