Tips To Reduce Belly Fat: बैली फैट (Belly fats) कम करने के लिए लोग तमाम तरह की चीजों की मदद लेते हैं. लेकिन कई बार ये चीजें बैली फैट कम करने में मददगार साबित नहीं होती हैं. इस तरह से आपके पैसे और मेहनत तो बेकार जाते ही हैं. साथ ही साइड इफेक्ट्स का खतरा (Risk) भी बना रहता है. ऐसे में बैली फैट को कम करने के लिए आप कुछ ऐसी साधारण सी चीजों का सेवन कर सकते हैं. जो आपके घर में आसानी के साथ हों और इनके साइड इफेक्ट्स (Side results) का खतरा भी आपको न हो.
Source link