Crime in Uttarakhand : एक महिला अपहरण की शिकायत लेकर पुलिस (Udham Singh Nagar Police) के पास जाती है. उसकी कहानी कुछ अटपटी लगती है क्योंकि वह जिस बाज़ार में बेटी को छीन ले जाने की बात कहती है, वहां किसी ने ऐसा होते नहीं देखा. कोई हंगामा नहीं हुआ था. फिर पुलिस के पास सीसीटीवी (CCTV Footage) का सहारा ही बचता है और कैमरों में कैद हुई तस्वीरें जब सामने आती हैं, तो पुलिस उस मां से ही सख्त पूछताछ करती है, जो बेटी के अपहरण की बात कह रही थी. अब एक के बाद एक चौंकाते हुए झूठ की परतें उतरती हैं.
Source link