(*14*)आमिर खान प्रोडक्शन्स (Aamir Khan Productions) की 14 बरस पहले आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) की शानदार सफलता ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ-साथ दर्शील सफारी (Darsheel Safary) को भी सुर्खियों में ला दिया था. दर्शील ने डिस्लेक्सिया (Dyslexia) नामक बीमारी से पीड़ित बच्चे का रोल बेहद संजीदगी से निभाया था. इस फिल्म की कहानी इतनी मार्मिक थी कि सिनेमाघर में बैठे दर्शकों की आंखें नम हो गई थीं. बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
(*14*)
(*14*)Source link