Aloo tots recipes: आलू टोस्ट का नाम आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्या आपने आलू टोट्स का नाम सुना है. हम यहां आपको आलू टोट्स की रेसिपी बताएंगे. यह बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स बन जाएगा. आलू में कार्बोहाइट्रेड की मात्रा काफी ज्यादा होती है. आलू का स्वाद शानदार होता है जिसके कारण बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं. यहां हम आपको आलू टोट्स बनाने का तरीका बताएंगे. इसे बनाना भी बहुत आसान है. सिर्फ 20 मिनट के अंदर 4 लोगों के लिए आप आलू टोट्स बना लेंगे.
Source link