Kim Jong Un Bans Slangs: नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच दुश्मनी दशकों पुरानी है. जो चीज साउथ कोरिया में हिट है वो यहां अनफिट है. इस लिस्ट में गालियां भी शामिल कर दी गई हैं. ऐसे में अगर किसी युवा को किसी भी तरह की गालियों का इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो बदले में उन्हें जेल या मौत की सजा भुगतनी होगी.
Source link