Ankita Lokhande Wedding Lehenga : जानी मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) 14 दिसंबर 2021 को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी (Wedding) के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद से ही लगातार अंकिता का वेडिंग लहंगा (Lehenga) काफी सुर्खियों में है. अंकिता लोखंडे ने जब दुल्हन के लिबास में शादी के मंडप पर एंट्री ली थीं तो हर कोई एक्ट्रेस को देखता रह गया था. बता दें कि उन्होंने शादी के दिन एक गोल्डन कलर का भारी लहंगा पहना था जो जाने माने ड्रेस डिजाइनर मनीष मलहोत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया है. इस लहंगे को तैयार होने में करीब 1600 घंटे का वक्त लगा था.
Source link