Amaltas Benefits For Health: अमलतास (Amaltas) के पेड़ को आयुर्वेद में औषधीय वृक्ष (Medicinal tree) के रूप में देखा जाता है. इस पेड़ के सभी हिस्से एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं. इसी वजह से इस पेड़ के फूल ही नहीं बल्कि अमलतास के फल, छाल, तने और पत्तों को भी आप सेहत (Health) सम्बन्धी फायदों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अमलतास के बारे में बता दें कि इसके फूल पीले रंग के होते हैं और इसके फल लम्बे और भूरे रंग के होते हैं. इस पेड़ को आप सड़क किनारे या पार्क में अक्सर ही देखते होंगे.
Source link