Delhi Food Outlets: चाय के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. सड़क किनारे लगने वाले चाय के ठियों पर उमड़ती भीड़ इसकी बानगी दिखाती है. चाय के कई ठिए ऐसे हैं जहां चाय पीने के लिए मजमा सा लग जाता है. लोग जिंदगी की भागमभाग, संघर्ष, तनाव, दुखों, दुश्वारियों से परेशान लोग कुछ वक्त के लिए ही इन ठियों पर सुकून हासिल करने पहुंच जाते हैं. ऐसे ही दिल्ली के मंडी हाउस में स्थित एक ठिए के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं. यहां शाम होते होते चाय पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
Source link