How To Remove Smell From Fridge: जब फ्रिज (Fridge) में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं तो फ्रिज से बदबू (Smell) आने लगती है. ऐसे मे फ्रिज को साफ (Clean) करना बहुत जरूरी है. अगर सही समय पर इसे साफ ना किया जाए तो आपका फ्रिज बीमारियों का घर बन सकता है और परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हैं. फ्रिज में अगर फंफूद लग गए हों तो इसे साफ करने के लिए आप एक कप में सफेद सिरके में एक कप पानी मिलाएं और इसकी मदद से फ्रिज वाइप करें. इसके अलावा, आप लहसुन (Garlic) की बदबू को नींबू की मदद से भी दूर कर सकते हैं.
Source link